लालगढ़ की लाली से श्वेत कबूतर पकडऩे


रायपुर मंगलवार। दिनांक 8 अगस्त 2010
एम.ए. जोसेफ
लालगढ़ की लाली से श्वेत कबूतर पकडऩे
ममता का प्रयास या कुछ ओर...
सोमवार को पश्चिम बंगाल के लालगढ़ में आयोजित तृणमूल कांग्रेस की रैली को किस नजरिये से देखा जाये? क्या यह देश की राजनीति में एक नया समीकरण है या यूं ही आमतौर पर होने वाली एक रैली? इस रैली का राजनीतिक पहलू यह है कि रेल मंत्री और तृणमूल कांग्रेस की नेता श्रीमती ममता बेनर्जी ने पहली बार माओवादी अथवा नक्सलियों की हिमाकत की व उन्हें इस रैली में शामिल किया। इसे एक उपलब्धि ही माना जा सकता है शायद कांग्रेस ने यही देखकर ममता का समर्थन किया है। नक्सली हिंसा का जहां तक सवाल है वह एक तरफ है तथा निंदन है लेकिन अब तक सरकार के सारे शांति प्रयासों को ठुकरा चुके नक्सलियों अथवा माओवादियों को एक मंच पर लाने व उन्हें सही राह पर लाने का प्रयास ममता ने किया तो कहीं इसमें गलती नजर नहीं आ रही प् इसमें उनका राजनीतिक मकसद हो सकता है लेकि न अब तक जो विफल प्रयास सरकार करती रही है उसमें यदि यह एक मील का पत्थर बन रहा है तो क्या बुराई है। ममता ने रैली में नक्सलियों का समर्थन किया है किन्तु उन्होनें उनकी हिंसा को पूरी तरह नकार दिया है यह कहते हुए कि आजाद को पुलिस ने फ र्जी मुठभेड़ में मारा है उसकी जांच होनी चाहिये। नक्सलियों व सरकार के बीच शांति की पेशकश करने वाले स्वामी अग्रिवेश, लेखिका महेश्वर तथा मेघापाटकर भी यही बात कर रही हैं। आजाद के मुठभेड़ में मारे जाने को फर्जी बताकर ममता ने नक्सलियों के अब तक इस मामले को लेकर उनके द्वारा की जा रही हिंसा को लगाम देने उनका समर्थन अपनी ओर खींचने में जहां बहुत हद तक कामयाबी पाई है वहीं यह भी संभव हो गया है कि वे माओवादियों को हिंसा के मार्ग को बदलकर मुख्य मार्ग में लाने विशिष्ट भूमिका निबाने की स्थिति में आ गई है। आगे आने वाले दिन इस मामले में महत्वपूर्ण हो सकते हैं। ममता के इस कदम की विपक्ष के एक बड़े वर्ग ने नक्सलियों का समर्थक कहते हुए आलोचना की है किन्तु आलोचकों को इस पूरे मामले का विश्लेषण करके भी देखना चाहिये कि ममता बेनर्जी कहीं भी नक्सली हिंसा की बात नहीं कर रही है। वे भी हर कोई की तरह नक्सली हिंसा को नकारती है किन्तु इसके माध्यम से वे नक्सलियों को मुख्य धारा में लाने का प्रयास भी कर रही हैं। इसका दूसरा पहलूू यह है कि कई राज्यों में सक्रिय नक्सलियों का समर्थन अपनी ओर खीचने के राजनीतिक मकसद में भी कामयाब हो गई। एक तरह से उन्होंने लालगढ़ फतह कर लिया। तृणमूल की इस रैली में भारी मात्रा में नक्सलियों की उपस्थिति साथ में कांग्रेस का समर्थन भविष्य में नक्सली मूवमेंट को या तो एक नई राह प्रदान करेगा जो शायद हिंसा की जगह शांति का हो सकता है। ममता बेनर्जी ने अपने इस मकसद के लिये लालगढ को चुना जो नक्सलियों का एक तरह से सबसे बड़ा गढ़ है। देशभर में नक्सली मूवमेंट अलग अलग समूहों में बंटा हुआ है-लालगढ़ की लाली इन अलग अलग मूवमेंट को एक दागे में पिरोने और उसे सही रास्ते पर लाने में कितनी कारगर होगी अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ANTONY JOSEPH'S FAMILY INDX

बैठक के बाद फिर बैठक लेकिन नतीजा शून्‍य

छेडछाड की बलि चढ़ी नेहा-